बलियापुर प्रखंड के आमटाल पंचायत में झारखंड विधानसभा की विशेष समिति एवं समिति के संयोजक टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की मौजूदगी में आमटाल पंचायत मौजा नंबर 145 क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्र देव महतो,, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया मौजूद थे ।