धानासूता किसान हत्याकांड: 8 महीने बाद भी आरोपी खुलेआम, परिजन न्याय की आस में एसपी कार्यालय पहुंचे।रतलाम जिले के धानासूता गांव के किसान राजेश पांचाल की आठ महीने पहले बदनावर के पास हत्या कर दी गई थी। लेकिन आज भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और मृतक परिवार न्याय की तलाश में दर-दर भटक रहा है।