जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के एक किसान द्वारा दायर किए गए परिवाद के संबंध में एसबीआई बैंक को यह आदेश दिया है कि किसानों से फसल बीमा प्रीमियम राशि लेकर जिस बीमा कंपनी को राशि भेजी जाती है, उस संबंधित बीमा कंपनी के नाम, संपूर्ण पते व बीमा योजना की स्पष्ट व संपूर्ण जानकारी किसानों को लिखित रूप में उपलब्ध करवाएं।