हलिया विकासखंड के भैसोंड़ बलाय पहाड़ गांव में 3 वर्ष पूर्व लाखों रुपए की लागत से बना अंत्येष्टि स्थल जिम्मेदारों की लापरवाही से भेंट चढ़ गया। अंत्येष्टि स्थल परिसर रात में निराश्रित पशुओं का ठिकाना बन गया है। जिससे अंत्येष्टि स्थल परिसर गोबर व गंदगी से भरा पड़ा है। सोमवार 11:00 बजे दिन ग्रामीणों ने बदहाल पड़े अंत्येष्टि स्थल की साफ सफाई करवाने की मांग की है।