जेठुली हत्याकांड की फरार 50000 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बी के दत्ता रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जेठुली गांव निवासी पन्नालाल राय उर्फ पठनू राय के पुत्र रितेश कुमार और लखू राय है। पठनू 19 फरवरी 2023 को जेठुली में हुई चर्चित चार लोगों की निर्मम हत्याकांड का मुख्य आरोपियों में से एक है।