रोला हेड़ा के एक युवक रतन लाल सालवी ने अपनी मेहनत व लगन के बल पर डांस हॉबी को केरियर के रूप में अपनाते हुए फिल्मों में बैकराउण्ड आर्टिस्ट के रूप में बॉलीवुड सहित साउथ इंडियन फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखाकर चित्तौड़गढ़ का गौरव बढ़ाया है। अपने गांव आए सालवी के एक बयान के अनुसार पढ़ाई के दौरान ही उसकी डांस में हॉबी थीं जिसे करियर बनाने का निश्चय किया.