बलदेव जन्मोत्सव के अवसर पर कस्बा बलदेव में दाऊ महाराज की जन्म के बाद देर शाम कस्बे में महाराज की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई बैड बजे घोड़े मृदंग की ताक पर श्रद्धालु खुशी के मारे झूम उठे तो पूरा वातावरण भक्ति में हो गया चाहूं और दाऊ महाराज के जयकारों से वातावरण गूंज उठा परंपरा वेशभूषा में महिलाओं ने भी शोभा यात्रा में भाग लिया।