अलीगंज विकासखंड क्षेत्र के गांव नगला तारा ने हर घर में चारपाई बिछी हुई है,ज्यादातर लोगों को सर्दी जुकाम बुखार है,प्रधान पति के मुताबिक नगला तारा में9सौ की आबादी है,जिसमें लगभग150लोग बीमार हैं,एक सप्ताह के अंदर3बच्चों की मौत हो चुकी है।सूचना पर अलीगंज सीएचसी की 10सदस्यीय स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।जो बीमार लोगों के सेंपल लेकर उनको दवाइयां वितरित कर रही है