गढ़वा जिले के 2 लाख 21 हजार लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मईयां सम्मान योजना के तहत जुलाई महीने की 2500 रुपये की राशि अगले दो दिनों में खातों में भेज दी जाएगी।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इसकी पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं दशहरा से पहले अगस्त महीने की राशि भी भेजने की तैयारी है। यानी इस महीने लाभुकों को दो किस्तों में कुल पाँच हजार रुपये मिलेंगे।