भेरूंदा के वार्ड नंबर 12 में लाखों रूपये से बना अब भैंसों के बांधने का तबेला अर्थात् बूचड़खाना वन गया है। पार्क को भैंसों का व्यापार करने वालों ने अपने कब्जे में ले रखा है जो आए दिन अपने व्यापार की भैंसों को लाकर पार्क में बांध देते हैं जिससे कि पूरे पार्क के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे कि कई गंभीर बीमारियों का अंदेशा बना रहता है।