कुरुक्षेत्र के गांव कैथला और मिर्जापुर में ग्रामीणों को एक जंगली जानवर दिखाई दिया है। इसके बाद आसपास के गांव में दहशत फेल गई। और गांव में डर का माहौल हो गया है। वही ग्रामीणों ने दावा किया है वह शेर का बच्चे है। वही गांव केथला में एक मरी हुई गो भी दिखाई दी।जिसको यह जंगली जानवर ही खा रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने उसको देखा था और वह ग्रामीणों को देखकर भाग गया।