नालछा में आस्था के मंच पर बवाल,बार बालाओं का डांस और वायरल हुए वीडियो।धार जिले के नालछा में तेरस के पावन पर्व पर आयोजित धार्मिक झांकी इस बार आस्था और भक्ति के बजाय विवादों में घिर गई है। आयोजन स्थल पर आशीर्वाद ग्रुप की ओर से बार बालाओं को बुलवाया गया, जिन्होंने मंच पर फिल्मी अंदाज़ में डांस करना शुरू कर दिया।हद तब हो गई।