साहबगंज के महेश कपूर को फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन का बैनामा कराने के आरोप मे गिरफ्तार किया है। वादी विधि भल्ला व निधि सेठ की तहरीर पर नगर को० मे केस दर्ज हुआ था। उन्होने आरोप लगाया उनकी पैतृक भूमि पर महेश कपूर ने अन्य साथियों की मिलीभगत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वरासत दर्ज कराई और बाद मे फर्जी बैनामा करा लिया।शुक्रवार 5 बजे SHO ने बताया गिरफ्तार किया गया।