हजारीबाग पुलिस ने चार फर्जी एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी का नाटक कर लाइसेंस जांचने के नाम पर दस-दस हजार रुपये की वसूली कर रहे थे।पुलिस ने उनके पास से स्कॉर्पियो वाहन, नकली आईडी कार्ड, पुलिस के जूते, बोर्ड, मुहर और नकद 2500 रुपये बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया।