रविवार 3 बजे पसान के डाक्टर विपिन कुमार यादव से अभद्रता के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों कैशरुल अंसारी पुत्र मुमताज अहमद , जैद खान पुत्र सरफराज खान दोनो निवासी जमुना, 26 वर्षीय हरीश तिवारी पुत्र रमेश प्रसाद तिवारी निवासी पसान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से जेल भेजा गया।