शाहजहाँपुर के फैक्ट्री स्टेट में श्री रामलीला मंचन 2025 के तहत चित्रकूट प्रसंग की अद्भुत झलकियाँ प्रस्तुत की गईं। मंचन में अयोध्या से नागरिकों का चित्रकूट आगमन, भरत का चरण पादुका लेकर लौटना,सीता को उपदेश, श्रभंग ऋषि प्रसंग और श्रीराम की धर्मनिष्ठा को जीवंत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेला महासचिव ऋषि बाबू, सचिव राम मोहन अग्निहोत्री, समिति अध्यक्ष हर