श्री मणिमहेश यात्रा के आरंभिक पड़ाव हड़सर में शुक्रवार को पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की। हड़सर में मीडिया को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि श्री मणिमहेश यात्रा मार्ग को भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। हड़सर से लेकर गौरीकुंड तक मार्ग का कई जगह नामोनिशान मिट गया है।