चंदौली जनपद के नियमताबाद ब्लाक अंतर्गत धपरी में बिजली विभाग के लापरवाही खिलाफ ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2018 में सौभाग्य योजना के तहत दर्जनभर परिवारों ने बिजली कनेक्शन लिया लेकिन आज तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई, इसके बावजूद बिजली विभाग बिजली बिल भेज रहा है। ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।