महिला बिशनपुर पंचायत के महिला गांव के महादलित परिवारों ने जमीन की बंदोबस्ती की मांग को लेकर सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे अंंचल कार्यालय धोरैया पहुंच सीओ को लिखित आवेदन दिया है .महिला गांव निवासी शिवनारायण दास,चितरंजन रजक ,इंद्रदेव दास, पंचू दास, मंगल दास ,प्रभु दास आदि ने कहा कि वे लोग भूमिहीन हैं. सीओ ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.