जलडेगा के विभिन्न गांवों में सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर अपने पतियों के लंबी उम्र की कामना करते हुए विधि विधान से हरितालिका का व्रत मंगलवार को किया,जलडेगा दुर्गा मंदिर में विधि विधान के साथ पंडित अरूण कुमार मिश्रा द्वारा व्रत धारी महिलाओं को हरितालिका तीज व्रत का कराया तथा निर्जला उपवास रखें व्रत धारी यों को हरितालिका तीज व्रत का कथा श्रवण कराया।