चेनारी डाकबंगला परिसर में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया जगदेव निर्माण कमिटी चेनारी प्रखंड के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में चेनारी डाक बंगला परिसर में शुक्रवार को दोपहर दो बजे अमर शाहिद जगदेव प्रसाद जी के शहादत दिवस धूम धाम से मनाया गया और जगदेव बाबू के निशानी झंडा फहराया गया झंडा ।