सदर थाना क्षेत्र के टोटो स्थित कड़िया चौक के पास आगे चल रहे टेंपो ने अचानक ब्रेक मार दिया जिससे टेंपो के पीछे चल रहे दो बाइक में टक्कर हो गई घटना में फोरी निवासी साकिब राजा और फैजान राजा घायल हो गए दोनों घायलों को टोटो पिकेट की पुलिस ने पुलिस वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया जानकारी के मुताबिक दोनों युवक अपने गांव से टोटो की ओर जा रहे थे।