खीरी मुखरांव पथ पर रोड पर अचानक कुत्ते के आने से कुत्ते को बचाने में एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई इसमें बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को परिजनों द्वारा रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां घायल का इलाज किया गया। घायल व्यक्ति जमौली गांव का रहने वाला नासिर अंसारी बताया जाता है। जो जूता चप्पल का कार्य करता है अपने गांव से रामगढ़ जा रहा था।