सुलतानपुर जिले के कूरेभार कस्बा ईद मिलादुन्नबी बारावफात पर्व की तैयारियों में पूरी तरह सज गया है। बेलाल जामा मस्जिद को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। कस्बे के मुख्य मार्गों पर हरे झंडे लगाए गए हैं। रंग-बिरंगी झालरें और विद्युत लाइटों से चारों ओर जगमगाहट बिखेरने की तैयारी तेज है। मोहल्लों में भी हरी झालरों और रोशनी से विशेष सजावट की गई है।