जिला मुख्यालय में बन रहा विवादित फ्लाईओवर ठेकेदार की लापरवाही का ताजा सबूत है। फ्लाईओवर के नीचे नाली तो बना दी गई, लेकिन बीच में खड़ा बिजली का खंभा हटाना जरूरी नहीं समझा गया,स्थानीय लोगों का कहना है—“यह कैसी इंजीनियरिंग है? सड़क-नाली बन गई, पर खंभा वहीं खड़ा है। सालों तक जनता इस गलती का खामियाजा भुगतेगी।”