गोमिया समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली बिल में सुधार समेत अन्य मांगों को लेकर SDO कार्यालय तेनुघाट में शनिवार को SDO मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बिजली वितरण निगम के वरीय प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता प्रभाकर कुमार, भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद तथा अन्य प्रतिनिधियों की SDO तेनुघाट में बैठक हुई।