महथुडीह गांव के युवक के नाम फर्जी फेक आईडी बनाकर साईवर अपराधी ने हजारौ रूपया की ठगी कर ली। जब मोहम्मद कुर्बान को इसकी पता चला तो परिवार के सदस्यों के साथ बुधवार की दोपहर बाद 2 बजे थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोषी साइबर फ्रॉड पर कार्रवाई करने की मांग की। जहां पुलिस ने पीड़ित युवक को साइबर थाना बांका भेज दिया।