शुक्रवार को 5 बजे सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी खैराघाट के कार्यक्षेत्र में एपीएफ नेपाल एवं नेपाल पुलिस के साथ गश्त एवं समन्वय बैठक आयोजित हुई।सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट कार्तिकेय आर ने बताया कि सीमा सुरक्षा को लेकर दोनों देशों के जवानों के साथ बैठक किया गया।