कर्वी के कसहाई गांव में आज शनिवार की सुबह 4 बजे सर्प डसने से 40 वर्षीया महिला मैना पत्नी ज्ञान सिंह मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मैना चारपाई में सो रही थी, तभी उसे सर्प ने डस लिया। वहीं परिजन आज शनिवार की सुबह 10:30 बजे मैना को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे है, जहां इलाज के दौरान मैना की मौत हो गई, मैना मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।