नैनीताल काठगोदाम मार्ग में जगह-जगह मलबा गिरने से आवाजाही करने वालों के लिए खतरा पैदा हो गया है। बता दें बरसात में अब तक सड़क में पानी में बाइक सवारों के बहने के साथ बल्दियाखान से भुजियाघाट तक दो वाहनों में बोल्डर व एक वाहन में मलबा गिरने की घटना हो चुकी है।