रुन्नीसैदपुर-ओराई पथ के बलिगढ़ ठाहर गाँव के समीप शनिवार को हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान महिंद्वारा थाना क्षेत्र के सिरखिरिया निवासी कैलाश पासवान के पुत्र विशाल कुमार तथा मधोल निवासी अशोक पासवान के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है।