थाना हाफिजपुर के गांव नवादा के जंगल में खेतों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन तार अचानक टूटने से गेहूं की तैयार फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग बढ़ती ही चली गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।