बीते गुरुवार की शाम 7:00 बनकटिया दुबे में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। जिसे 20 घंटे बाद शुक्रवार की दोपहर 3:00 बजे सही किया जा सका है ।जहां रात भर विद्युत कर्मी इस फाल्ट की जांच में जुटे थे। बता दे 33000 बोल्ट के गाइडेड लाइन में फॉल्ट आया था। इसे ठीक करने में विद्युत कर्मी रात भर जुटे थे।