चित्रकूट में प्रशासन द्वारा मोहकम गढ़ तिराहा से लेकर पीलीकोठी तिराहा लगभग 5 किलो मीटर में सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।सड़क निर्माण शुरू होने पर लोगों द्वारा अपने भवनों को हटा लिया गया।लेकिन रामायणी कुटी,केशव गढ़,संतोषी अखाड़ा की देखादेखी के चलते अन्य तमाम लोगों द्वारा भी अपने अतिक्रमणों को अभी तक नहीं हटाया गया था।जिस पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।