रैपुरा रेंज के कपुरी नर्सरी में चौकीदारी का पैसा न मिलने की शिकायत लेकर व्यक्ति चुनकानी आज बुधवार की दोपहर 12:30 बजे डीएम कार्यालय पहुंचा है। पीड़ित ने बताया कि वह रैपुरा रेंज के कपुरी नर्सरी में 6 महीने तक चौकीदारी का काम किया था ,जिसकी मजदूरी रेंज कर्मियों द्वारा नहीं दी गई। जिसकी शिकायत लेकर वह आज दोबारा डीएम कार्यालय पहुंचा है।