पिछले कई दिनों से झुलसाती धूप और तेज उमस से परेशान शहरवासियों के लिए मंगलवार सुबह राहत की सौगात लेकर आई। सुबह आसमान में अचानक बादल छा गए और कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश ने जहां एक ओर तपती गर्मी से राहत दिलाई,वहीं दूसरी ओर शहर का माहौल भी खुशनुमा बना दिया। बारिश के कारण सड़कों पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ।