बेतालघाट के शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में शनिवार को शहीद खेमचंद्र डौर्बी की 11वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्राचार्य प्रो. विनय विद्यालंकार ने शहीद खेमचंद्र के माता-पिता को नमन कर, कहा कि परिवार के लिए तो वह पल बहुत कष्टकर रहा होगा, जब उनके पुत्र का बलिदान हुआ।