बैतूल से संचालित होने वाली बसों में एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने मिल रहे हैं।आरटीओ विभाग की विशेष कृपा से चल रही कंडम बसों के औचक निरीक्षण के दौरान एक बस का ग्लास वाइपर रस्सी से चल रहा था।रस्सी ड्राइवर के स्टीयरिंग के पास बंधी थी जिसे भारी बारिश में ड्राइवर कैसे कंट्रोल करता होगा ये ड्राइवर और भगवान ही जानते है । यह कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस द्वारा शनिवार 2 बजे की