स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव श्राद्ध भोज में शामिल होने के लिए शुक्रवार की रात सम्मसपुर पहुंचे हैं। स्व अंजनी कुमार सिन्हा की पत्नी के श्राद्ध भोज में शामिल होने के लिए आने पर उनके पुत्र गोलू कुमार और सोनू कुमार ने उन्हें स्वागत किया है। मौके पर कमलेश पासवान,वीरेंद्र यादव, गुड्डू जायसवाल, टीना यादव,मोहन ठाकुर, उदय यादव, बब्लू मौजूद रहे है।