रविवार को 1 बजे APMC कांगडा अध्यक्ष निशु मोगरा ने श्री लूनिया बाबा पुराना कांगडा के भंडारे में शिरकत की और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वहीं कई पुराने मित्र, सहयोगी बुद्धिजीवियों से भी मुलाक़ात हुई । उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई बेशकीमती सुझाव और आशीर्वाद दिया। उन्होंने सभी आयोजकों का इस शानदार आयोजन पर धन्यवाद ब आभार व्यक्त किया ।