शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत खजूरी गांव में बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गांव के तीन अलग-अलग मकानों को निशाना बनाया और वहां से कीमती सामान चोरी कर लिया। ग्रामीणों के अनुसार चोरों ने अशोक रैगर, काली देवी माली और देवी लाल मीणा के मकानों की खिड़कियां तोड़कर अंदर प्रवेश किया।