राधानगर थाना क्षेत्र के बालुगांव में एक व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्वी उधवा दियारा पंचायत निवासी अब्दुल करीम के लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने बुधवार को अपराह्न करीब 5 बजे केस दर्ज कर लिया है। दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि बालुगांव में अब्दुल मजीद सहित पांच लोगों ने एकजुट होकर उनके साथ मारपीट किया।