गायत्री मन्दिर चौक दंतेवाड़ा में आज रविवार सुबह लगभग 11 बजे यातायात पुलिस द्वारा MCP लगाकर चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक सफेद रंग बोलेरो वाहन क्रमांक CG17- LA6430 आई जिसमें अवैध तरीके से हूटर एवं पीली व सफेद बत्ती लाइट लगी हुई थी जिसके ऊपर कार्यवाही कर हूटर एवं लाइट को जप्त किया गया एव चालान काटा गया । साथ ही बिना हेलमेट- 07, बिना लाइसेंस -06 और बिना दस्ता