दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव में एक 63 साल की वृद्ध महिला सुमीधन हांसदा की धारदार हथियार से की गई हत्या। घटना गुरुवार देर रात 3:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार सुमीधन हांसदा की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर उसका नाती दौड़कर कमरे से जब बाहर आया तो देखा कि एक आदमी भाग रहा है ..