पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से गंगा में बढ़ रहे पानी से लोग परेशान है। कम्पिल के गांव राईपुर चिनहटपुर के मजरा नूरपुर गाड़िया में कई मकानों को नुकसान पहुंचा। तभी अली के मकान का लिंटर अचानक गिर गया। बाढ़ के कारण परिवार पहले से ही दूसरे मकान में चला गया था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है। राईपुर चिनहटपुर में भी एक मकान को नुकसान हुआ हैं।