नरवल थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक 25 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पाली चौराहे से सवायजपुर जाने वाले मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें से शनिवार 5 बजे एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।