पुलिस व एसएसबी ने मानव तस्करी, नशा मुक्ति, बाल भिक्षावृत्ति आदि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक किया। बता दें बुधवार को करीब दो बजे जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत एएचटीयू टीम और कोतवाली धारचुला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एसएसबी के साथ अन्तर्राष्ट्रीय झूलापुल धारचुला में आने-जाने वाले लोगों की चैकिंग की। साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया गया।