गत दिनों जम्मू कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ के गेणिया निवासी जितेन्द्र सालवी के गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर अखिल भारतीय सालवी महासभा द्वारा शनिवार को बिलिया में स्वागत अभिनन्दन किया गया। प्रवक्ता राजूलाल सालवी, सोहन सालवी ने जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सालवी के हवाले से शाम करीब 5बजे जारी विज्ञप्ति में बताया कि......