वज़ीरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में देवर अपनी दो भाभियों को लेकर फरार हो गया। पिता ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवायी की मांग की है।तहरीर के अनुसार उसे 5बेटे हैं।बड़े बेटे के निकाह के बाद चौथे नम्बर का पुत्र बड़ी बहू को लेकर फरार हो गया। कुछ समय बाद दोनों घर आकर साथ रहने लगे। इसी बीच दूसरे बेटे का भी निकाह हो गया। बीते 20अगस्त को आरोपी दोनों बहुओं को सहित फरार है