फ़तेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के रहने वाले गोविंद गौतम नामक एक ब्यक्ति ने जम्मूकश्मीर अशोक चक्र को तोडे जाने पर देश के विशेष समुदाय को अतंकवादी कहने पर हथगांव क्षेत्र के विशेष समुदाय में आक्रोश है। वीडियो बनाकर युवक के द्वारा कहा जा रहा है कि अगर विशेष समीदय को अशोक चक्र से दिक्कत है तो देश छोड़कर विशेष समुदाय कंट्री में चले जाए ।